मुंबई : पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव
मुंबई : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का दौर जारी है. ब्रेंट क्रूड के दाम 41 डॉलर के नीचे तक फिसल गए हैं. अमेरिका में इन्वेंट्री बढ़ने और डिमांड को लेकर चिंता से कच्चे तेल में कमजोरी बनी हुई है. वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से डिमांड को लेकर भी चिंता बनी हुई है. घरेलू बाजार में भी तेल के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ है.
सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर से डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. डीजल के दाम लगातार आज 27वें दिन स्थिर रहे. पेट्रोल के दाम पिछले एक महीना से अधिक समय से जस के तस बने हुए हैं.पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी. 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं. हालांकि, पेट्रोल के भाव पर कोई असर नहीं है. अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार आम आदमी को राहत मिली है. लेकिन अब बाजार में सुगबुगाहट है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं. इसके लिए सरकार एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है.
- दिल्ली में आज 29 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे. पेट्रोल कल के भाव 81.06 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज भी मिल रहा है. वहीं, डीजल कल के ही भाव 70.46 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
- मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 76.86 रुपये प्रति लीटर पर हैं.
- कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. पेट्रोल कल के भाव 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 73.99 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
- इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल के दाम 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 75.95 रुपये प्रति लीटर हैं.
- बेंगलुरु में भी पेट्रोल के भाव में बदलाव नहीं किया है. पेट्रोल 83.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.