मुंबई : फेरीवालों को दें लोकल यात्रा की इजाजत
मुंबई : कोरोना के कारण केवल अत्यावश्यक कर्मचारियों के लिए चल रही मुंबई लोकल में अन्य कामकाजी लोगों को यात्रा की इजाजत दिए जाने की मांग हो रही है.फेरीवालों की संस्था आजाद हॉकर्स युनियन ने रेल प्रशासन को पत्र देकर लोकल यात्रा के लिए क्यूआर कोड की मांग की है. युनियन के संस्थापक अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने पश्चिम रेलवे के डीआरएम को पत्र लिख कर यात्रा की इजाजत मांगी है.दयाशंकर सिंह के मुताबिक आज लोकल में प्रवेश बंद होने से फेरीवालों का काफी नुकसान हो रहा है.सिंह ने कहा कि मुंबई के अधिकृत फेरीवालों जिनका सर्वे हुआ है,उनके लिए ही लोकल में इजाजत मांगी जा रही है.जिन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से 10 हजार का लोन दिया जा रहा है. सरकार उन्हें प्रोविजनल सर्टिफिकेट दे रही है. इस तरह के फेरीवालों को क्यूआर जारी किया जाय.दया शंकर सिंह के अनुसार करोड़ो मुंबईकरों को खाने पीने का सामान सस्ता फेरीवालों की वजह से सस्ता मिलेगा.