Latest News

मुंबई : शहर में आए दिन डेबिट, क्रेडिट और एटीएम कार्ड धारक जालसाजों के शिकार हो रहे हैं. माटुंगा पुलिस ने ऐसे ही एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जो बोगस बैंक से फोन कर क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों के साथ धोखाधड़ी करता था. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह बैंक खाता धारकों को फोन कर उनके डेबिट, क्रेडिट और एटीएम कार्ड पर बोनस पाइंट का झांसा देता था. उनसे मोबाइल पर आए ओटीपी हासिल कर उनके बैंक खाते से पैसे का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी का शिकार बनाता था.

परिमंडल-4 के पुलिस उपायुक्त डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि दादर (पूर्व) नायगांव में रहने वाले आनंद प्रभुदास जाधव को इस साल 14 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने बैंक से फोन करने का दावा किया. उसने कहा कि आप के क्रेडिट कार्ड बोनस प्वाइंट मिला है. उसे पाने के लिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ डिटेल बताने होंगे. उन्होंने बिना किसी खतरे की आशंका से कार्ड से जुड़ी जानकारी और ओटीपी नंबर बता दिया. इसके बाद कुछ ही मिनटों में उनके बैंक खाते से 71 हजार 050 रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया.

आनंद जाधव ने माटुंगा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवायी. मध्य प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण और पुलिस उपायुक्त डॉ.सौरभ त्रिपाठी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सिंह घाटगे, पुलिस निरीक्षक चव्हाण, उप निरीक्षक राजाभाऊ गरड की टीम ने जांच शुरू की. पुलिस की जांच में जालसाज के नंबर और बैंक अकाउंट के दिल्ली के रोहिणी स्थित सेक्टर-3 के घर का पता मिला. मुंबई पुलिस टीम ने दिल्ली के रोहिणी स्थित घर छापा मारा और हिमांशु जगदीश लुथरा (31) को गिरफ्तार किया.

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी लोगों को फोन कर अपने को बैंक अधिकारी होने का दावा करता था. वह झांसा देकर बैंक के एटीएम कार्ड का डिटेल हासिल कर लेता था. इसके बाद उस व्यक्ति के बैंक खातों से पैसे का ट्रांजेक्शन कर अपने बैंक खाते में कर लेता था. पुलिस की पूछताछ में लुथरा ने राज्य में कई बैंक खाता धारकों को इस तरह से चूना लगाने का जुर्म कबूल किया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement