बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बालाजी टेलीफिल्म के स्टाफ को किया गिरफ्तार
मुंबई : बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बालाजी टेलीफिल्म के स्टाफ (एडिटिंग डिपार्टमेंट) प्रदीप साहनी को गिरफ्तार किया है. एनसीबी की छापेमारी में उसके पास से 70 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गयी है. एनसीबी ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर बालाजी टेलीफिल्म के एडिटिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत प्रदीप साहनी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया. एनसीबी उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह बालीवुड के किन सेलिब्रेटी को ड्रग्स की सप्लाई करता था? और उससे जुड़े कौन ड्रग्स हैं, जिनके लिए काम करता था. सुशांत सिंह मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद से एनसीबी की जांच के घेरे में बॉलीवुड की कई सेलिब्रेटी हैं.
पिछले दिनों मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी उस्मान अली शेख नाम के एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था. उसके पास से बड़ी मात्रा में MD भी बरामद किया गया था. उस्मान डिलीवरी बॉय बन बालीवुड में ड्रग्स सप्लाई किया करता था. वह उन इलाकों में अधिक सक्रिय था, जहां पर कई टीवी और फिल्मी सितारों का ठिकाना है. उससे पूछताछ में बालीवुड के कई कलाकारों के नाम सामने आ सकते हैं. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को केपीएस मल्होत्रा दिल्ली लौट आए. NCB की एसआईटी टीम को केपीएस मल्होत्रा ही लीड कर रहे हैं.