Latest News

वसई :  वसई पुलिस ने बछड़ो के कत्ल करने के उद्देश्य मामले में अज्ञात आरोपी पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार,राजेश पाल (26),निवासी -नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में रहता है। 7 सितंबर को राजेश ने वसई गांव पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि,पापड़ी मनाली डेयरी के आगे,वसई पश्चिम के मैदान तारे कंपाउंड परिसर में अज्ञात द्वारा वध करने के उद्देश्य से 10 बछड़ो को बिना भोजन, पानी और आश्रय प्रदान किए बांध दिया गया था। हालांकि,राजेश की शिकायत व बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर  प्राणी संरक्षण अधिनियम सन 1976 कलम 6,9,11,महाराष्ट्र शहरी क्षेत्रो देखभाल कलम 3,13 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement