विरार : कोरोना संकट में घरपट्टी माफ करे,पानीपट्टी में भी दे राहत
विरार : वसई-विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र में घरपट्टी और पानी पट्टी माफ किए जाने की मांग भारतीय जनता पार्टी के वसई-विरार जिलाउपाध्यक्ष मनोज बारोट ने की है। बारोट ने इस मांग को लेकर मनपा आयुक्त को लिखित पत्र दिया है। बारोट ने अपने पत्र में कहा है कि, वसई - विरार शहर महानगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगो में से करीबन 80 प्रतिशत लोग ऐसे है,जिन्हें अपने उदर निर्वाह के लिए मुंबई जाना पड़ता है। लेकिन जिसे मुंबई की लाइफ लाइन कहे जाने वाली उपनगरीय रेल सेवा बंद होने के कारण आज लोग बेरोजगार बैठे है। और उनके पास आमदनी का कोई भी साधन नहीं है। अपने खुद के परिवार को दो टाइम खाना खिलाने के लाले पड़े है, ऐसे में बिजली विभाग ने भी 440 वोल्ट का झटका दिया हुआ है। बारोट ने मनपा आयुक्त को एक पत्र के माध्यम से यह विनंती की है कि, महानगर पालिका द्वारा अपने बजट में अपातकालीन निधि का जो नियोजन किया होगा, वह निधि का इस्तेमाल करे,क्योकि आज जिस संकट से लोग गुजर रहे है। बारोट ने कहा कि, मनपा आयुक्त इस निधि के माध्यम से घरपट्टी पूर्ण रूप से माफ की जाय और पानीपट्टी जितनी हो सके उतना राहत दी जाए और बाकी रकम के लिए समय बढ़ा के दिया जाए। ताकि त्रस्त नागरिकों को कुछ राहत मिले सके।