मुम्बई : चेंबूर में युवक की हत्या, घर से 3 लाख की लूट
मुम्बई : चेंबूर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. हमलावर युवक के घर से 3 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. इस वारदात से इलाके में दहशत है. चेंबूर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. चेंबूर के पोस्टल कॉलोनी स्थित सुस्वागतम को.हाउसिंग सोसायटी में 21 वर्षीय उत्कर्ष विनायक घुमाल परिवार के साथ रहता है. गुरुवार की शाम 2.30 बजे उत्कर्ष के घर पर कुछ लोग घुसे. हमलावर तलवार और चाॅपर से लैश थे. वे घर में लूटपाट करने लगे. जब उत्कर्ष ने उनका विरोध किया तो उत्कर्ष पर हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर उसके घर से 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. उत्कर्ष को गंभीर हालत में राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने हत्या और लूट का मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की खोजबीन के लिए वारदात स्थल के आस-पास के सीसीटीवी को खंगाल रही है.