नवी मुंबई : झमाझम बारिश, 2 ठिकानों पर पेड़ गिरे
नवी मुंबई : मनपा के क्षेत्र में विगत 2 दिनों से हवा के साथ बारिश होने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. इस जोरदार बारिश के दौरान मनपा के क्षेत्र में जहां 2 ठिकानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुई. वहीं 2 ठिकानों पर छोटी-छोटी आग लगने की घटनाएं हुई. जबकि इस बारिश के दौरान एक जगह पर शार्ट सर्किट होने की घटना हुई. इन सभी घटनाओं में किसी प्रकार की कोई जीवित हानि नहीं हुई.
मनपा के आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 28 अगस्त की सुबह 8.30 बजे से 29 अगस्त की सुबह 8.30 बजे तक मनपा के क्षेत्र में 123.02 मिमी बारिश हुई. वहीं 29 अगस्त की सुबह 8.30 बजे से 30 अगस्त की सुबह 8.30 बजे तक 62. 32 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. 2 दिनों से जारी इस बरसात के दौरान बेलापुर विभाग में 169.20 मिमी, नेरूल 179.20 मिमी, वाशी 209.20 मिमी,कोपरखैरने 211.70 मिमी व दिघा विभाग में 177.30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में जारी बरसात के दौरान वाशी स्थित एपीएमसी की अनाज, मसाला, फल और सब्जी मंडी के निचले इलाकों में लगभग 2 फुट तक पानी भर गया था. बता दें कि मानसून के पहले एपीएमसी के द्वारा 19 करोड़ रुपए खर्च करके मसाला व अनाज मंडी के परिसर में डामरीकरण कराया गया था. इस काम के दौरान जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी. जिसकी वजह से इन दोनों मंडियों के परिसर में जलजमाव होता है.
विगत 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते ऐरोली के सेक्टर- 1 में एक पुराने घर का छप्पर गिर गया. जिसकी को ऐरोली अग्निशमन विभाग के द्वारा हटाया गया.ऐरोली अग्निशमन विभाग के सहायक केंद्र अधिकारी एस.आर चेन्ने के अनुसार यह घर विगत कई साल से बंद पड़ा था. इस घर के छप्पर गिरने से आसपास के घरों में रहने वाले नागरिकों को किसी प्रकार का खतरा नहीं होने पाए. इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
कर्जत तहसील के तहत आने वाले मनपा के मोरबे जलाशय के क्षेत्र में जोरदार बारिश होने का सिलसिला जारी है. 28 अगस्त सुबह 8.30 बजे से 29 अगस्त की सुबह 8.00 बजे तक इस जलाशय के क्षेत्र में 88.40 मिमी बारिश हुई. जिसके चलते इस जलाशय का जल स्तर 84.74 मीटर हो गया था. वहीं 29 अगस्त सुबह 8.30 बजे से 30 अगस्त की सुबह 8.30 बजे तक इस जलाशय के क्षेत्र में 117 मिमी बारिश हुई. जिसकी बदौलत 88 मीटर की जल संचय की क्षमता वाले का जलस्तर 85.30 मीटर तक पहुंच गया है.