नवी मुंबई : मंदिर में चोरी करने वाले गिरफ्तार, चांदी की 7 मूर्तियां बरामद
नवी मुंबई : नेरुल के करावे गांव स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से चांदी की 7 मूर्तियां व दान पेटी से नकदी की चोरी हुई थी. इस मामले में अब सागरी एनआरआई पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चांदी की सातों मूर्तियों को बरामद किया है.
सागरी एनआरआई पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रविंद्र पाटिल के अनुसार मंदिर से मूर्तियों व दान पेटी से नगदी की चोरी करने के मामले में विपुल विनोद जाधव (20) व सलमान उर्फ फरदीन जावेद खान (19) को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों आरोपी करावे गांव में ही रहते थे. जिस दिन मंदिर में चोरी की घटना हुई थी. उस रात यह दोनों आरोपी मंदिर के पास घूमते हुए सीसीटीवी के फुटेज में नजर आए. जिसके आधार पर इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल किया है.
पुलिस ने बताया कि विपुल जाधव और सलमान खान नेरुल व इसके आस-पास के इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. विपुल के खिलाफ सागरी एनआरआई पुलिस स्टेशन में चोरी की कुल 5 मामले दर्ज हैं. जबकि सलमान के खिलाफ सानपाडा पुलिस स्टेशन में चोरी के 2 मामले दर्ज हैं. इन लोगों ने चोरी की और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके बारे में पूछताछ जारी है.