Latest News

मुंबई : बीएमसी चुनावों के मुंबई में 15 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। मुंबई के चुनावी दंगल में यूं तो कई बड़ी हस्तियां हैं। इनमें अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की बेटियां भी शामिल हैं लेकिन वार्ड 226 से चुनाव लड़ रहे मकरंद नार्वेकर सबसे अमीर कैंडिडेट हैं। उन्होंने अपने हलफनामे में 124.4 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति का ब्योरा दिया है। नार्वेकर एक बार फिर से मुंबई के नगरसेवक यानी पार्षद बनने के लिए मैदान में कूदे हैं, हालांकि बीते नौ सालों में उनकी संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है।

बड़े भाई राहुल हैं स्पीकर

पिछले दिनों नार्वेकर तब सुर्खियों में आए थे, जब उनके भाई और महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर विपक्षी उम्मीदवार को पर्चा वापस लेने की धमकी देने के आरोपों से घिरे थे। मकरंद नार्वेकर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के छोटे भाई हैं। मकरंद नार्वेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) वार्ड नंबर 226 से बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग में दायर हलफनामे के अनुसार मकरंद नार्वेकर की संपत्ति (जिसमें उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल है) नौ साल पहले की तुलना में 1,868 प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि उनकी इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

2012 में बताई थी 3.67 करोड़ संपत्ति

2017 में बीजेपी के टिकट पर नगर निगम चुनाव लड़ते समय, उन्होंने 6.3 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। 2012 में जब उन्होंने पहली बार एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नगर निगम चुनाव लड़ा था, तो उनकी संपत्ति 3.67 करोड़ रुपये की थी। वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक उनकी कुल आय 2.77 करोड़ रुपये है। उनकी संपत्ति में 6,66,370 रुपये के बैंक डिपॉजिट, तीन वाहन शामिल हैं, जिनमें दो टोयोटा फॉर्च्यूनर सिग्मा कारें हैं जिनकी कीमत 40.75 लाख रुपये और 38.75 लाख रुपये है। एक मारुति ग्रैंड विटारा जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement