Latest News

ठाणे : शहर में सड़कों पर बने गड्ढों के कारण मनपा प्रशासन की किरकिरी होते हुए दो दिन भी नहीं बीते कि ठाणे मनपा महापौर नरेश म्हस्के ने शहर में धड़ल्ले से चल रहे अवैध इमारतों का आरोप मनपा प्रशासन पर लगाया है. साथ ही चार से पाच मंजिला इमारतों का निर्माण कार्य कोरोना काल में जोरों पर प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के लापरवाही से चल रहा है यह आरोप महापौर म्हस्के ने लगाया है.

साथ ही इसके विषय में तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया है. इसके अलावा इस विषय पर अतिक्रमण विभाग को लिखित शिकायत भी किया है. 27 अगस्त को मनपा प्रशासन के अतिक्रमण विभाग की ओर से अवैध निर्माणों पर शुरू कार्रवाई में बाधा उत्पन्न हुआ. इसलिए महापौर म्हस्के ने अतिक्रमण विभाग से इस विषय में तुरंत जानकारी देने के लिए कहा है. प्रशासन को दिए पत्र में उन्होंने मनपा अधिकारियों की भूमिका पर संदेह जताया है. लेकिन मनपा के कुछ इलाकों में कई महीनों से चार से पांच मंजिला इमारतों के साथ कहीं कहीं तो टॉवर के भी कार्य शुरू होने का भी चर्चा होने के कारण वह भी दिए गये पत्र में दर्शाया है.

उन्होंने कहा कि राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी इस विषय पर चर्चा की थी. इसके अलावा तीन चार मंजिला इमारत का निर्माण कार्य के साथ ही कुछ जगहों पर टॉवर के भी निर्माण कार्य यह लॉक डाउन के दौरान नहीं, बल्कि इससे पहले से ही चल रहा है. लेकिन मनपा अधिकारियों ने जानबूझकर अन देखा किया है. यह आरोप महापौर म्हस्के ने लगाते हुए अतिक्रमण विभाग से इस विषय पर तत्काल जानकारी के लिए निर्देश दिया है. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मनपा के लगभग सभी विभागों के कार्यभार ठप होने का फायदा अवैध रूप से कार्य करने वाले भवन निर्माताओं ने शुरू किया है और उसमें मनपा के अधिकारियों के बरदहस्त होने का मामला प्रकाश में आया है. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement