भायंदर : राज्यपाल से मिला यूथ फोरम का प्रतिनिधिमंडल
भायंदर : सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपते हुए खोपरे गांव तथा खिंडीपाड़ा में मानवीय आधार पर सुविधाएंं देने की मांग की. राज्यपाल को सौंपा गए ज्ञापन में कहा गया है कि 21वीं सदी में भी ये दोनों गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं
राज्यपाल को दिए ज्ञापन में फोरम ने मीरा-भायंदर महानगरपालिका अंतर्गत खोपरे गांंव और भांडुप के पास खिंडीपाड़ा (आदिवासी) क्षेत्र में मानवीय आधार पर सुविधाएं देने की मांग की. फोरम ने राज्यपाल से निवेदन किया कि गांव के लिए वन विभाग से रास्ता की मंजूरी दिलाने में मदद करें. साथ ही साथ अन्य सुविधाओं के अलावा सभी धार्मिक स्थलों को शुरू करने,शिक्षा विभाग में सुधार का निवेदन किया. फोरम के अध्यक्ष दीपक आर. जैन ने फोरम द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से राज्यपाल को अवगत कराया.इस अवसर पर राज्यपाल को समाजसेवक बाबा आमटे,डॉ.विकास आमटे व पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित की जीवनी पर आधारित पुस्तक भेंंट की. साथ ही पंडित द्वारा निर्मित कलाकृति व गणपति की मूर्ति भेंंट की. प्रतिनिधिमंडल में अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल की चेयरपर्सन निर्मला माखीजा,समाजसेवी प्रमोद तिवारी,पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित,व्यवसायी अतुल गोयल शामिल थे.