Latest News

भायंदर: बीपी रोड पर मौजूद चार मंजिला सांई आशीर्वाद की 4  इमारत को मीरा भायंदर महानगर पालिका ने धोखादायक बता कर कुछ दिनों पहले खाली करा दिया था। लेकिन जिस तरह पिछले तीन दिनों से मुंबई और मीरा-भायंदर में तेज़ बरसात हुई है उसके चलते मनपा ने खाली इमारत को मशीन की मदद से शनिवार को ध्वस्त कर दिया। दरअसल ये जर्जर हो चुकी इमारत काफी ख़राब हालत में थी और अंदाज़ा लगाया जा रहा था की ये कभी भी गिर सकती है।  इमारत के गिरने से कोई नुक्सान न हो इसलिए मनपा ने इससे गिरा दिया। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement