मुंबई : नेता देवेंद्र फडणवीस का उद्धव सरकार पर निशाना, सरकार की ऑटो रिक्शा किस दिशा में जा रही?
मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “राज्य में तीन पहिये की सरकार का स्टेयरिंग मुख्यमंत्री के हाथों में है, लेकिन ऑटो रिक्शा किस दिशा में जाये यह ऑटो का ड्राइवर नहीं बल्कि उसमे बैठी सवारी तय करती है।” इसलिए राज्य में यह ऑटो किस दिशा में जा रही है यह किसीको भी पता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि, सरकार के तीनों लोग दिन दिशाओं में जा रहे है और इसलिए महाराष्ट्र की हालत बुरी हो गई है। वह एक पत्रकार परिषद में बोल रहे थे।
फडणवीस ने मराठा आरक्षण मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, वर्तमान में मराठा आरक्षण के तहत नियुक्तियों पर लगाई गई रोक यह चिंता का विषय है। इसलिए अब राज्य सरकार ने 25 अगस्त की अच्छी तैयारी करके यह मामला बेंच के पास कैसे जाए इसके लिए प्रयास करने चाहिए। साथ ही एक अगस्त की भी अलग से तैयारी करनी चाहिए। राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेकर मराठा आरक्षण को बचाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा, इसके लिए विपक्ष के तौर पर राज्य सरकार को हमारा पूरा समर्थन है।
बता दें कि, सर्वोच्च न्यायालय में सोमवार को मराठा आरक्षण मामले पर सुनवाई हुई। न्यायालय ने महाराष्ट्र राज्य को नियुक्तियां न करने का निर्देश दिया है। प्रारंभिक मुद्दों को उठाने वाले आवेदनों पर सुनवाई की अगली तारीख 25 अगस्त और अंतिम सुनवाई एक सितंबर से होनी है।
फडणवीस ने यह बी कहा कि, किसी भी हालत में ओबीसी के आरक्षण को नुकसान पहुचाये बिना मराठा बना रहे ऐसी बीजेपी की भूमिका है। 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन पर फडणवीस ने कहा, दुनिया के सभी राम भक्तों की भावनाएं इसे जुडी है और इस भूमिपूजन के माध्यम से उन सभी की मनोकामनाएं पूरी होने वाली है। इसलिए हम सभी कोरोना के संकट को देखते हुए सोशल डिस्टन्सिंग के साथ अपनी अपनी जगह अपना आनंद व्यक्त करेंगे।