मुंबई : पुलिसकर्मियों ने किया प्लाजमा दान
मुंबई : कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित धारावी और शाहू नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत कोरोना को मात देने वाले पुलिसकर्मियों ने अपना प्लाजमा दान किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने रक्तदान कर लोगों को कोरोना से डरने का नहीं, लड़ने का संदेश दिया.
मुंबई के धारावी और आस-पास के इलाके लोग कोरोना महामारी के चपेट में सबसे अधिक थे. ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए. एक पुलिस अधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मियों की जान चली गयी. हालांकि ज्यादातर पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर आ गए हैं. मध्य प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विरेश प्रभू के मार्गदर्शन में शाहू नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास गंगावने एवं पुलिस निरीक्षक सागर शिंत्रे समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने प्लाजमा और रक्त दान किया. पुलिस ने कोरोना से जूझ रहे लोगों को जीवनदान देने के लिए प्लाजमा दान करने का आह्वान किया.