Latest News

मुंबई : बीएमसी के नायर अस्पताल को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए डेडिकेट किया गया था. अस्पताल में चलने वाली ओपीडी भी लॉक कर दी गई थी, लेकिन अब बीएमसी प्रशासन ने ओपीडी को अनलॉक करने का निर्णय लिया है. ह्रदय संबंधित बीमारी की ओपीडी शुरू करने का आदेश भी दे दिया गया है. दक्षिण मुंबई में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देख नायर अस्पताल केवल कोरोना मरीज के लिए आरक्षित किया गया. अस्पताल में चलने वाली ओपीडी भी बंद कर दी गई. सामान्य दिनों में रोजाना 7 से 8 मरीज अस्पताल की ओपीडी में आते हैं. 

नायर अस्पताल के डीन डॉ. मोहन जोशी ने बताया कि सोमवार से ही ओपीडी शुरू करने के लिए सूचना दे दी गई थी. हृदय रोग विभाग के साथ ही अस्पताल में बच्चों की सर्जरी, मनोरोग और स्किन विभाग की ओपीडी भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मरीजों की सुरक्षा का खासा ध्यान रखा जा रहा है. कोरोना मरीजों को अलग इमारत में रखा गया है, जबकि ओपीडी बिल्डिंग अलग है. ऐसे में अस्पताल में आने वाले  संक्रमित न हों इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. बीएमसी के प्रमुख अस्पतालों के निदेशक व सायन अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भारमल ने कहा कि केईएम, सायन व अन्य बीएमसी के अस्पतालों में ओपीडी चल रही है, चूंकि नायर कोरोना के लिए आरक्षित था इसलिए ओपीडी बंद थी.अब ओपीडी खुल गई है उक्त क्षेत्र के मरीजों को अब दूसरे अस्पतालों के रूख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मरीजों से निवेदन होगा कि वे पूरी सेफ्टी के साथ आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement