Latest News

महाराष्ट्र में बारिश के कारण इमारतें ढहने का सिलसला देखा जा रहा है. भारी बारिश के कारण मुंबई में कई जगहों इमारतें ढह गईं. इनमें गुरुवार को मुंबई में भानुशाली इमारत का एक हिस्‍सा गिर गया था. इस हादसे में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो चुकी है. मुंबई में भानुशाली इमारत का हिस्सा ढहने के बाद मलबे से अब तक 27 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इसके अलावा घायल लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि इस इमारत में रिपेयरिंग का काम चल रहा था.

मलाड में गिरा घर
इससे पहले मुंबई के मलाड में एक और हादसा हुआ था. जहां दो मंजिला घर गिर गया. मकान के मलबे की चपेट में 15 लोग आ गए. इसके बाद सूचना पर मुंबई फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव का काम किया गया.
इस हादसे में मौके से 15 लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए हयात अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. घटना में 15 में से दो लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है. बाकी 13 लोगों का इलाज किया गया और अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement