ठाणे में कोरोना के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में सम्पूर्ण लॉकडाउन
ठाणे : देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. देश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर चुकी है. कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (Maharashtra) प्रभावित दिख रहा है. देशभर के 10 लाख कोरोना मरीजों में से 3 लाख मरीज अकेले महाराष्ट्र में हैं. यही कारण है कि महाराष्ट्र सरकार ने हॉटस्पॉट वाले इलाकों (Hotspot Area) में एक बार फिर सम्पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र सरकार ने इसकी शुरुआत मुंबई से सटे ठाणे से की है.
मुंबई से सटे ठाणे में कोरोना के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. महाराष्ट्र सरकार की ओर से बताया गया है कि ठाणे के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में आज से 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. सरकार की ओर से साफ किया गया है कि इन इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण सरकार को आवश्यक कदम उठाने पड़ रहे हैं. इसके साथ ही हॉटस्पॉट्स इलाकों के अलावा बाकी इलाकों में सरकार का मिशन 'बिगिन अगेन' नियम पहले की तरह ही लागू रहेगा.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 8348 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 144 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत भी हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक 3,00,937 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 11596 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, मुंबई में भी कोरोना वायरस का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है. हालांकि यहां पर कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में संक्रमण के 1186 नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 65 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही मुंबई में अब तक 1,00,350 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5650 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.
धारावी में 6 नए मामले सामने आए
मुंबई के धारावी क्षेत्र में शनिवार को कोरोना वायरस के छह नये मामले सामने आये. बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एशिया के सबसे बड़े झुग्गी क्षेत्र धारावी में अब इस महामारी के मामलों की संख्या 2,444 हो गई है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धारावी में अभी कोविड-19 के केवल 107 मरीजों का इलाज चल रहा है. इस क्षेत्र में लगभग 6.5 लाख लोग रहते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने धारावी में महामारी को नियंत्रित करने में नगर निकाय अधिकारियों की सफलता का हाल में जिक्र किया था.