5,000 के रेमडिसिवीर इंजेक्शन को 35,000 में बेच देते थे आरोपी
मुंबई: कोरोना (Coronavirus) महामारी में मददगार साबित होने वाली रेमडेसिवीर (Remdesivir) इंजेक्शन के कालाबाजारी के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच और एफडीए के विगेलेंस डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने एक साझा ऑपरेशन में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी मुंबई के मुलुंड और भांडुप इलाके से की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी आरोपी मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए थे. पकड़े गए आरोपियों में कोई पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता था, तो कोई मेडिकल फील्ड में ही मार्केटिंग के साथ जुड़ा हुआ था. एफडीए के अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने इन सभी आरोपियों को ट्रैप बिछाकर पकड़ा है.
रेमेडीसीवीर इंजेक्शन की अगर मार्किट प्राइस की बात करें तो ये मार्किट में 5,500 रुपये तक उपलब्ध है. लेकिन ये सभी आरोपी एक इंजेक्शन को 35 से 40 हजार की ऊंची कीमत पर बेच रहे थे. पुलिस के मुताबिक, जांच अभी शुरुआती दौर में है और आने वाले कुछ दिनों में पुलिस को शक है कि इस केस को लेकर कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.