Latest News

मुंबई. आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाण ने कहा है कि स्लम पुनर्वास प्राधिकरण(एसआरए) परियोजनाओं के लिए एक स्पेशल तनाव(स्ट्रेस) फंड होगा। इसमें राज्य सरकार 700-1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, शेष धनराशि एसबीआई बैंकों से ली जाएगी।

अभी भी 370 परियोजनाएं अटकी हुई है
जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि इस फंड का इस्तेमाल एसआरए की अटकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। 541 एसआरए परियोजनाएं तैयार हैं, करीब 370 परियोजनाएं हैं जो अटकी हुई हैं। सरकारी तनाव कोष ऐसी अटकी हुई परियोजनाओं को पुनर्जीवित करेगा और झुग्गी वासियों को लाभान्वित करने के साथ-साथ डेवलपर्स की मदद करेगा।

बची हुई झुग्गियों को जल्द हटाया जाएगा
आव्हाण ने कहा कि एसआरए के पे रोल पर काम करने वाले सुरक्षा कर्मियों की मदद से प्राधिकरण झुग्गियों के बचे हुए झोंपड़ियों को हटा देगा। एक बार डेवलपर ने 70 प्रतिशत झोपड़ियों को साफ कर दिया और शेष गैर सहकारी झुग्गीवासियों के साथ समस्या का सामना करना पड़ रहा है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement