Latest News

मुंबई : कोरोना के लिए सबसे कारगर दवा रेमडेसिवीर और टोसिलिजुमैब की इन दिनों मुंबई शहर में भारी किल्लत चल रही है। मरीजों को दवा न मिल पाने की वजह से कई मेडिकल स्टोर से लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है। इसकी वजह से अब दवा की कालाबाजारी भी शुरू हो चुकी है। इसकी खबर मिलते ही प्रशासन चौकन्ना हो गया और खुद फूड एंड ड्रग विभाग के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने मुंबई के भायखला इलाके में मेडिकल स्टोर्स पर औचक निरिक्षण किया ।
आधार कार्ड दिखाकर मिलेगी दवा

कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने बताया कि इन जीवन रक्षक दवा की ब्लैक मार्केटिंग की खबरों के बाद अब सरकार ने सभी मेडिकल स्टोर के लिए गाइडलाइन जारी की है। मेडिकल स्टोर पर जब कोई भी इस दवा को लेने के लिए आएगा तब सबसे पहले उसका आधार कार्ड नम्बर लिया जाए। आधार कार्ड नंबर लेने के बाद ही उस व्यक्ति को यह दवा दी जाए। साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए कि इस दवा की जो एमआरपी है उतने में ही मरीज को मिले।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement