पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के घर में घुसा बाढ़ का पानी, असम में अब तक 12 लोगों की मौत
दिसपुर : असम में मानसून अपने चरम पर है. कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं. इस बीच शुक्रवार को भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई के डिब्रूगढ़ स्थित घर में बाढ़ का पानी घुस गया. घर में उनकी बीमार मां थीं. स्थानीय प्रशासन ने उनकी बीमार मां को घर से निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है.
डिब्रूगढ़ के उपायुक्त पल्लव गोपाल झा ने बताया कि न्यायमूर्ति रंजन गोगोई के घर में बाढ़ का पानी घुस गया है. उनकी बीमार मां को घर से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. असम के कई इलाकों में इन दिनों बाढ़ की त्रासदी देखने को मिल रही है. असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है.
असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और अब तक 38,000 लोग इससे प्रभावित हुए हैं और अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की प्रतिदिन की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बाढ़ के कारण 24 जून को एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 12 हो गयी.