Latest News

पुलवामा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। त्राल के चेवा उलार इलाके में यह मुठभेड़ गुरुवार शाम को शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों को एक घर में 1-3 आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। करीब 24 घंटे चली मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर कर दिए गए हैं।
राष्ट्रीय राइफल्स के ब्रिगेडियर विजय महादेवन ने बताया, 'त्राल के चेवा उलार इलाके में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की एक टीम तलाशी अभियान चला रही थी, उसी वक्त इन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमारी कोशिश थी कि वे सरेंडर कर दें, मगर उन्होंने साफ इनकार कर दिया। आज सुबह 3 आतंकियों को मार गिराया गया है। घटना में कोई नागरिक घायल नहीं हुआ है।'
4 महीने में 4 टॉप आतंकी कमांडर हुए ढेर
इस साल घाटी में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार के मुताबिक, पिछले 4 महीनों में 4 टॉप आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और अंसार गजवात-उल हिंद के कमांडर अलग-अलग एनकाउंटर में ढेर किए गए हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement