Latest News

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने से घरेलू बाजार में सोना (Gold Price Today) खरीदना महंगा हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Gold Price in Delhi) में 10 ग्राम सोने के दाम 239 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं, इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने से एक किलोग्राम चांदी के दाम 845 रुपये तक बढ़ गए. आपको बता दें कि गुरुवार को सोने की कीमतों में 293 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी. इसके बाद 10 ग्राम सोने का नया भाव 49,072 रुपये के स्तर पर आ गया. इसके पहले दिन यानी बुधवार को सोने का भाव 49,365 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
सोने की नई कीमतें (Gold Price on 26th June 2020)- शुक्रवार को 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम 48819 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 49,058 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम बढ़कर 1,764 डॉलर प्रति औंस हो गए हैं.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement