Latest News

भारतीय क्रिकेट में आज भी यह सवाल क्रिकेट फैन्स की धड़कनें बढ़ा देता है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया में वापसी करेंगे या फिर मैदान के बाहर से संन्यास (MS Dhoni Retirement) लेंगे। इसका जवाब तो कैप्टन कूल सही समय आने पर ही देंगे। लेकिन धोनी ने रिटायरमेंट से पहले ही रिटायरमेंट प्लान पर काम शुरू कर दिया है। खबर है कि धोनी अब कोचिंग (MS Dhoni is Going to become Coach) में हाथ आजमाने जा रहे हैं।
हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक धोनी 2 जुलाई से क्रिकेट कोचिंग शुरू कर रहे हैं और वह एक स्थान से देश भर के उभरते हुए खिलाड़ियों को ऑनलाइन कोचिंग देंगे। एमएस धोनी क्रिकेट अकैडमी ऑनलाइन कोचिंग शुरू करने जा रही है, जिसमें 6 से 8 साल के क्रिकेट की शुरुआत करने वाले बच्चों से लेकर सीनियर स्तर के खिलाड़ियों के लिए प्रोग्राम तय किए गए हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement