2023 वर्ल्ड कप के लिए अभी से योजना बना रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, भारत है मेजबान
ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवर टीम के कप्तान एरॉन फिंच भले ही कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हों, लेकिन वह लगातार खेल के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. कोविड-19 महामारी के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होने की संभावना क्षीण हैं, जबकि भारत के पास 2021 चरण की मेजबानी के अधिकार हैं. भारत को 2023 में 50 ओवरों के विश्व कप की भी मेजबानी करनी है.
33 साल के फिंच को लगता है कि यह समय उप महाद्वीपीय परिस्थितियों के लिए तैयारी करने का है. फिंच ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘मैं क्रिकेट के प्रति जुनूनी हूं इसलिए इसके बारे में ही सोचता रहता हूं, विशेषकर कप्तान होने के नाते और आगामी टूर्नामेंट टी20 विश्व कप है. जब भी इसका आयोजन होगा... और ये भी दो टूर्नामेंट हैं. इनके साथ मैं भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप के बारे में भी सोच रहा हूं.’