Latest News

मुंबई : महाराष्‍ट्र में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटों मे 139 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है। राज्‍य में एक दिन में कोरोना संक्रमण के चलते इतने लोगों की जान पहली बार गई है। शुक्रवार को महाराष्‍ट्र में 2436 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राज्‍य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की तादाद बढ़कर 80,229 हो गई है। अब तक 2,849 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। राहत की बात है कि 35,156 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। मुम्बई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1149 नए मामले आए हैं। 

महानगर मुंबई की हालात कोरोना की वजह से ज्‍यादा खराब है। यहां पिछले 24 घंटों में 54 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मुंबई में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 46,080 हो चुके हैं। यहां मरने वालों की संख्‍या 1500 का आंकड़ा पार करके 1519 हो गई है। मुंबई के धारावी में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए। अब तक इस झुग्‍गी बस्‍ती में 1889 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यहां पर रहने वाले 71 कोरोना के मरीजों की जान जा चुकी है। महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को 1,475 कोरोना मरीजों को अस्‍पतालों से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। कुल मिलाकर राज्‍य में 42,224 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। अब तक 5,22,946 लोगों की कोरोना के लिए जांच की जा चुकी है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement