पैसे नहीं निकला तो एटीएम ही तोड़ डाला, अरेस्ट
मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कंदीवाली पूर्व में एटीएम तोड़ने का अजीब मामला सामने आया है। यहां समता नगर पुलिस स्टेशन के पास लोखंडवाला सर्किल में शराब के नशे में एक युवक बुधवार देर रात एटीएम से पैसे निकालने गया था। कई बार कोशिश करने के बाद जब पैसा नहीं निकला और मशीन में एटीएम कार्ड फंस गया तो गुस्से में आकर उस युवक ने एटीएम को ही तोड़ डाला। इस घटना की खबर मिलने के बाद समता नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी स्कूटी जब्त कर ली। फिलहाल अदालत ने आरोपी को जेल कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। समता नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि 3 महीने से लॉकडाउन था और घर में कुछ पैसे नहीं थे, इसलिए आरोपी ने चोरी किया।
आरोपी 26 वर्षीय संजय कुमार मालाड पश्चिम स्थित नूतन स्कूल के पास एक बिल्डिंग में रहता है। बुधवार रात 12.30 बजे लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में बने एक मॉल के अंदर एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गया था। जब पैसा नहीं निकला तो शख्स ने पूरा एटीएम ही तोड़ डाला। गनीमत रही कि एटीएम में रखे पैसे उसके हाथ नहीं लगे।