मुंबई: 15,000 टेस्ट, रिकवरी रेट बढ़कर हुए 25 प्रतिशत: राजेश टोपे
मुंबई: कोरोना वायरस से प्रभावित महाराष्ट्र में आज थोड़ी राहत भरी खबर आई. पिछले 24 घंटे में 1202 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई हैं. इस बात की जानकरी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को दी. स्वस्थ्य मंत्री ने कहा, ” कोरोना रोगियों के लिए बिस्तरों की कुछ कमी महसूस की गई थी, लेकिन अब हम तैयार हैं। हमारे पास एनएससीआई डोम, एमएमआरडीए ग्राउंड, और अन्य स्थानों पर व्यवस्था करने के बाद अब हमारे पास COVID रोगियों की विभिन्न श्रेणियों के लिए 15000 और ICU के लिए 2000 बेड हैं।”
उन्होंने आगे कहा, ” हम जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों के लिए लगभग 17000 रिक्तियां भरेंगे।” राजेश टोपे ने कहा, ” महाराष्ट्र 67 परीक्षण प्रयोगशालाओं में हर रोज लगभग 15000 परीक्षण (COVID-19 के लिए) कर रहा है। महाराष्ट्र में मृत्यु दर भी घटकर 3.2% रह गई है.” राज्य में पिछले 24 घंटे में 2033 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 35,058 पहुंच गई हैं. इसी के साथ 1249 लोगों की मौत भी हुई हैं. वहीं 8439 लोग ठीक भी हुए हैं. आर्थिक राजधानी मुंबई में 1411 ने मामले सामने आए हैं, जीके बाद शहर में संक्रमितों का आकड़ा 22,563 हो गया. वहीं 44 लोगों की मौत भी हुई हैं.