Latest News

मुंबई : मुंबई पुलिस के 32 वर्षीय पुलिस अधिकारी अमोल हनुमंत कुलकर्णी की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गयी. कुलकर्णी की मौत से मुंबई पुलिस महकमे को गहरा सदमा लगा है. एक के बाद एक यह दूसरा बड़ा झटका लगा है. 2 दिनों में सबसे कम उम्र के 2 पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ दिया है. अब तक मुंबई के 7 पुलिसकर्मी समेत राज्य में 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

32 वर्षीय सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल हनुमंत कुलकर्णी शाहू नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे. कुछ दिन से उन्हें सर्दी और बुखार था. वह कोरोना वायरस के संक्रमण का अंदेशा होने पर सायन अस्पताल में टेस्ट करवाया था. यह दुर्भाग्य ही है कि कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही मौत आ गयी. वह घर के बाॅथरूम में चक्कर आकर गिर गए और बेहोश हो गए. उन्हें सायन अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. अमोल की मौत के कुछ घंटों बाद उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है. अमोल की मौत ने मुंबई पुलिस महकमें को गहरा सदमा दिया है और यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कोरोना से अधिक उम्र के ही नहीं, जरा सी लापरवाही करने पर कम उम्र के पुलिसकर्मी भी कोरोना के शिकार हो सकते हैं.

इससे एक दिन पहले ही कोरोना से 45 वर्षीय कांस्टेबल भरत पार्टे की मौत हो गयी थी. वह सबसे कम उम्र के पुलिसकर्मी थे. शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत भरत के सदमें से पुलिस ऊबर भी नहीं पायी थी कि अमोल की मौत हो गयी. यदि उनकी कोरोना की जांच जल्दी की गयी होती और रिपोर्ट जल्द आती, तो समय पर इलाज से अमोल की जान बच सकती थी. एक पुलिस अधिकारी को लेकर इतनी बड़ी लापरवाही हुई है, तो आम लोगों का इस शहर में क्या हाल हो रहा है. इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. मुंबई समेत महाराष्ट्र पुलिस के 1001 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. उनका इलाज चल रहा है. अब तक 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement