मुंबई : खाना पैकेट होगा बंद, मिलेगा राशन
मुंबई : मुंबई में कोरोना के कारण लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को बीएमसी की तरफ से सुबह शाम दोनों समय खाने का पैकेट सप्लाई किया जाता था. अब बीएमसी खाने के पैकेट के बदले जरुरतमंदों को राशन बांटने का निर्णय किया है जिसमें 5 किलो चावल, 3 किलो गेंहू और 2 किलो दाल रहेगी. खाना सप्लाई में लगे सैकडों लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका से बीएमसी ने यह निर्णय लिया है. बीएमसी प्रतिदिन 7लाख भोजन का पैकेट मुंबई में सप्लाई करती है. जिन प्रवासी मजदूरों को बीएमसी की तरफ से खाने का पैकेट दिया जाता था उनमें से अधिकतर मजदूर पलायन कर चुके हैं. इस बीएमसी को रोजाना 2.52 करोड़ रुपया खर्च करना पड़ता था. भोजन पैकेट सप्लाई में लगे एक हजार कर्मचारियों को दिन में तीन बार जाना पड़ता है. आपस में संपर्क होने से इन कर्मचारियों को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है.
बीएमसी अधिकारी के अनुसार जिन जरूरतमंदों को राशन किट दिया जाएगा उनके नाम, फोन नंबर, आधार कार्ड का नंबर फार्म में भर कर लिया जाएगा. राशन किट लेने वाले के दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली पर स्याही का निशान लगाने के बाद ही किट दिया जाएगा. जिसे किट दिया जाएगा वहां भोजन पैकेट की सप्लाई बंद कर दी जाएगी. अधिकारी के अनुसार भोजन पैकेट पर 73.50 करोड़ का खर्च आ रहा है, जबकि राशन पर यह खर्च केवल 16 करोड़ रुपये आएगा. एक पैकेट पर 35 रुपया खर्च आता है. राशन किट का खर्च 355 रुपया होगा. 3 लाख 75 हजार लोगों को यह किट दिया जाएगा. हालांकि जिस नगरसेवक की तरफ से भोजन पैकेट की मांग होगी वहां पैकेट ही दिया जाएगा.