Latest News

पालघर : लॉकडाउन के बीच पालघर पुलिस को अलग-अलग स्थानों के बंद घरों से 2 लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों की मौत कैसे हुई है. पालघर पुलिस दोनों की मौत के कारणों की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला सुनंदा रसाल (45) विजु दांडेकर चाल में अकेले रहती थी. चार दिन से जब दरवाजा नहीं खुला और आस- पास के लोगों को बदबू आने लगी तो इसकी सूचना पालघर पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंचकर जब पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला का शव पड़ा था.

पालघर पुलिस महिला के शव को लेकर जाने की तैयारी कर रही थी कि समाजसेविका शालिनी मेमन और शिवसेना की नगरसेविका अनुजा तरे ने फिर पुलिस को सूचना दी कि कमला पार्क की विजयनगर बिल्डिंग में एक व्यक्ति रहता है और उसने कल से दरवाजा नहीं खोला है. सूचना मिलने के बाद  पुलिस ने पहुंचकर देखा तो इस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी.रुडाल्फ़ अल्बर्ट मेंजन्स (60 )  नामक यह व्यक्ति भी अकेले घर में रहता था. दोनों की मौत कैसे हुई है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. अब पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इन दोनों की मौत भुखमरी से हुई या किसी बीमारी से हुई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement