मुंबई : पुलिस पर हमले की 231 घटनाएं, 832 गिरफ्तार
मुंबई : सरकार की बार-बार की चेतावनी के बावजूद पुलिस मुंबई सहित पूरे राज्य में पुलिस पर हमले जारी हैं. गृहमंत्री अनिल देशमुख के मुताबिक राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन शुरु है तब से 15 मई तक पुलिस पर हमले की 231 घटनाएं घटी हैं, हालांकि इन मामलों में 813 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अब तक कोविड-19 के संदर्भ में 1 लाख 8 हजार मामले दर्ज हुए हैं.
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कोरोना का मुकाबला करने के लिए हमारे पुलिस दल के जवान, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, डॉक्टर्स, नर्सेस दिनों रात मेहनत कर रहे हैं. परंतु गलत प्रवृत्ति के लोग उन पर हमले कर रहे हैं. हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आदेश पुलिस विभाग को दिया गया है. गृहमंत्री देशमुख ने बताया कि तक धारा 188 के तहत राज्य में 1,08,479 मामले दर्ज कर 20,626 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.विभिन्न मामलों में 4 करोड़, 36 लाख 74 हजार 894 रुपये दंड वसूल किए गए हैं.
पुलिस विभाग का 100 नंबर 24 घंटे कार्यरत रहता है. लॉकडाउन की अवधि में इस नंबर पर फोन कॉल्स की संख्या तेजी से बढ़ी है.अब तक 100 नंबर पर 92,599 फोन कॉल्स रिसीव किये गए जिसके तहत आवश्यक कार्रवाई की गयी है. हाथ पर क्वारंटाइन का मुहर लगे 673 लोगों को राज्य में ढूंढ कर उन्हें क्वारंटाइन किया गया. राज्य में 3,45,608 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
पुलिस विभाग की तरफ से 3,68,971 पास दिए गए हैं. अवैध रुप से यात्रियों को पहुंचाने वाले 1305 वाहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है एवं 58,568 वाहनों को जब्त किया गया है.बीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 15 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में जुटे मुंबई के 7 व पुणे के 1,सोलापुर शहर के 1 एवं नाशिक ग्रामीण के 1 कुल 10 पुलिस जवान को अपनी जान गंवानी पड़ी है. 88 पुलिस अधिकारी व 774 पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनका इलाज शुरु है.पुलिस कर्मियों को कोरोना का लक्षण दिखाई देने के साथ ही उनका इलाज शुरु करने को लेकर राज्य में सभी जगह कंट्रोल रुम बनाये गए हैं. राज्य में कुल 3884 रिलीफ कैंप हैं,जहां लगभग 3,71,310 लोगों की व्यवस्था है.