मुंबई : कोरोना को कंट्रोल करेंगे मंत्री
मुंबई : मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना को कंट्रोल करने में मनपा प्रशासन के विफल होने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह जिम्मेदारी अब मुंबई के कैबिनेट मंत्रियों को दी है. खुद मुख्यमंत्री मुंबई पर विशेष नज़र रखे हुए हैं.उन्होंने शुक्रवार को खुद ही अधिकारियों के साथ गोरेगांव स्थित नेस्को कांप्लेक्स में तैयार विशेष अस्पताल का जायजा लिया, जबकि राकां सुप्रीमों शरद पवार, एमएमआरडीए मैदान में क्वारंटाइन सेंटर देखने पहुंचे. जिम्मेदारी मिलने के बाद मंत्री भी एक्शन में आ गए हैं.
मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 17,512 हो गयी है, जबकि कोरोना के कारण 655 की मौत हुई है. शुक्रवार को 933 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 34 की जान गयी है. महानगर पालिका की तरफ से घोषित कंटेन्मेंट एरिया में भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. कोरोना प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पुलिस पर हमला कर रहे हैं. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने मुंबई के मंत्रियों को जिम्मेदारी संभालने को कहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को छोड़कर मुंबई से कुल 6 मंत्री हैं.
सूत्रों के मुताबिक एक मंत्री को कोरोना प्रभावित एक जोन की जिम्मेदारी दी गयी है. पर्यावरण व मुंबई उपनगर जिला के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे के निर्वाचन क्षेत्र वरली व आस पास के क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव अधिक है.बताया गया कि कोलीवाड़ा में कोरोना रोकने की जिम्मेदारी आदित्य ठाकरे को ही दी गयी है. वस्त्र उद्योग एवं मुंबई शहर के पालक मंत्री असलम शेख भायखला, भिंडी बाजार आदि इलाकों में बढ़ रहे कोरोना को कंट्रोल करेंगे.शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ को धारावी एवं सायन कोलीवाड़ा की जिम्मेदारी दी गयी है. परिवहन मंत्री एड.अनिल परब को बांद्रा, अंधेरी आदि इलाकों की जिमेदारी दी गयी है.राष्ट्रवादी कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक जिम्मेदारी मिलने के बाद एक्शन में आ गए हैं.
अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार को जोन-5 के सभी सहायक मनपा आयुक्तों के साथ बैठक की.उन्होंने कहा कि जोन 5 में मास स्क्रीनिंग किया जाएगा.इसके लिए यंत्रणा मुंबई मनपा उपलब्ध कराएगी.उन्होंने बताया कि शुक्रवार से तीन वार्डों में मास स्क्रीनिंग का काम शुरु हो गया है .इससे बड़ी संख्या में कोरोना के मरीजों की पहचान हो सकेगी. तीन वार्डों में 300 बेड भी उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किया जाएगा तब उसका खर्च मनपा वहन करेगी. नवाब मलिक ने यह भी कहा कि क्वारंटाइन के लिए मस्जिद व मदरसे तैयार हैं.