Latest News

मुंबई : मुंबई में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉक्टरों की भी जरूरत बढ़ गई है. ऐसे में बीएमसी अस्पतालों के डॉक्टरों का हाथ बंटाने और कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए 4500 निजी डॉक्टरों को चुना गया है. यह सभी डॉक्टर 22 से 45 उम्र के हैं. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या अधिक हो गई है. मरीजों के अनुपात में डॉक्टरों की संख्या कम पड़ने लगी है. ऐसे में वैद्यकीय शिक्षण एंव संशोधन संचालनालय (डीएमईआर) ने एक सर्कुलर निकाल मुंबई के सभी निजी डॉक्टरों को बीएमसी के Covid अस्पतालों में 15 दिन काम करने के लिए स्वेच्छा से फॉर्म भरने का आह्वान किया था. 

डीएमईआर के निदेशक डॉ. तत्याराव लहाने ने बताया कि मुंबई में कुल 25 हजार डॉक्टर हैं, जो निजी अस्पतालों में कार्यरत हैं.अब तक इनमें से 20 हजार डॉक्टरों ने स्वेच्छा से काम करने के लिए फॉर्म भरा है. 20 हजार में से हमने 4500 डॉक्टर का चयन किया है. यह सभी डॉक्टर युवा हैं.हमने युवा और स्वास्थ्य डॉक्टरों को चुना है. बीएमसी में कार्यरत डॉक्टरों ने बताया कि निजी डॉक्टरों के आने से कहीं न कहीं उन्हें भी मरीज़ों के इलाज में सहायता मिलेगी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement