मुंबई: इंतज़ार करिए कोविड पश्च्यात आएगा बड़ा राजनितिक भूचाल
मुंबई: महाराष्ट्र सहित पुरे देश में वायरस अपना तांडव मचाए हुए हैं. रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन इस संकट के बीच भी राजनीति अपने चरम पर है. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने गुरुवार को एक बड़ा बयान देकर राज्य में सनसनी फैला दी. उन्होंने कहा, ” कोरोना संकट के बाद जल्द ही राष्ट्रीय और प्रदेश की राजनीति में बड़ा भूचाल आएगा।”
एक स्थानीय चैनल से बात करते हुए पाटिल ने कहा, ” कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से को बहलाने और फुसलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए खड़से भाजपा के वरिष्ठ और तेज़तर्रार नेता रहे हैं.” उन्होंने कहा, ” इसलिए कांग्रेस अपना कुनबा संभाले, क्योंकि जैसे ही कोरोना संकट खत्म होगा वैसे ही राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर बड़ा राजनितिक भूचाल आएगा।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ” हम सिर्फ कोरोना वायरस के संकट खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. जो लोग खड़से को फुसलाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं कांग्रेस को बड़ा झटका देंगे, इसलिए कांग्रेस अपने नेताओं को संभालने पर ध्यान लगाए।” उन्होंने कहा, ” हम हमारे विपक्ष को बड़ा झटका देंगे और देखिए गा भाजपा और मजबूती के साथ आगे आएगी।”