Latest News

कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है और लगातार बढ़ती ही जा रही है. रविवार को भी एक 4 वर्षीय और एक 14 वर्षीय 2 बच्चियों सहित 16 कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिनमें 7 पुरुष और 7 महिलाओं का समावेश है. जिसके बाद कडोमपा में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 321 हो गई है. अब तक 5 की मौत हो चुकी है और 91 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए है, जिन्हें डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है. बाकी 225 मरीजों का कल्याण डोंबिवली और मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा हैं.
कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में रविवार को मिले 16 मरीजों में 4 डोंबिवली पूर्व और 3 डोंबिवली पश्चिम निवासी हैं, वहीं कल्याण पूर्व के 7 निवासी हर और कल्याण पश्चिम के 2 रहने वाले है. रविवार को मिले मरीजों में 3 पुलिसकर्मी, 4 अस्पताल के कर्मचारी, नर्स और कुछ निजी कंपनी के कर्मचारी है. वही बाकी के 5 लोग कोरोना मरीज के निकटवर्ती रहिवासियों में है. डोंबिवली पूर्व निवासी एक 56 वर्षीय महिला मरीज की मौत हो गई है जो ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती थी जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई है. इस प्रकार अबतक कुल 5 मौत हो चुकी है. ऐसी जानकारी मनपा स्थास्थ्य विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement