Latest News

मुंबई : मुंबई में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा है। इस बीच बीएमसी ने थर्मामीटर और पल्स ऑक्सिमीटर्स के लिए एक निविदा निकाली है। इस निविदा को लेकर विपक्षी नेताओं और विशेषज्ञों ने आलोचना करनी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि निविदा में जो पैमाने और रेट दिए गए हैं उससे साफ है कि थर्मामीटर और ऑक्सिमीटर्स की खरीद पर भ्रष्टाचार हो रहा है।

निविदा के शर्तों में कहा गया है कि थर्मामीटर -30 डिग्री सेल्सियस से से लेकर 500 डिग्री सेल्सियस तक का होना चाहिए। वहीं ऑक्सिमीटर ब्राइटनेस और डबल कलर OLED वाला होना चाहिए। बीएमसी 100 थर्मामीटर और 800 पल्स ऑक्सिमीटर खरीदना चाहता है। थर्मामीटर के एक पीस का रेट 6,500 और 1,500 रुपये ऑक्सिमीटर का रेट रखा गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि जो कीमतें बीएमसी दे रहा है वह बाजार की मौजूदा कीमतों का 30 फीसदी से ज्यादा है। वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि जो उन्नत सुविधाओं वाला थर्मामीटर और ऑक्सिमीटर बीएमसी चाहता है, उसकी आवश्यकता नहीं है। यह केवल अतिरिक्त खर्च दिखाने और चुनिंदा ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है।

अंधेरी पश्चिम से बीजेपी विधायक अमित सतम ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि बीएमसी से ऐसा टेंडर क्यों निकाला। टेंडर की शर्तें ऐसी हैं कि कोई भी महत्वपूर्ण उपकरण की आपूर्ति नहीं कर सकता है। जो समय दिया गया वह भी संदिग्ध है। टेंडर भरने के लिए सिर्फ 24 घंटे का समय दिया गया। दोपहर दो बजे तक टेंडर मंगाए गए थे लेकिन शाम 4 बजे तक लिए गए।'


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement