प्रवासी मजदूरों के लिए 6 ठिकानों पर चेकपोस्ट
नवी मुंबई : लॉकडाउन की शिथिलता के चलते प्रवासी मजदूरों को गांव जाने की छूट मिल गयी है. इसके लिए शनिवार से ही पहल शुरू हो गई है. स्थानीय पुलिस थानों से इनकी घर वापसी के लिए फार्म भरे जा रहे हैं.प्रशासन इन्हें बिदा कराने नवी मुंबई के 6 ठिकानों पर चेकपोस्ट बनाने की तैयारी में जुटा है जहां इनके दस्तावेजों, जैसे ट्रवेल ई पास और मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच पड़ताल करने के बाद वाहनों को रवाना किया जाएगा.मिली जानकारी के अनुसार मनपा प्रशासन के अधिकारियों को यह भूमिका सौंपी गयी है, जो 3 शिफ्टों में यह जिम्मेदारी संभालेंगे. राज्य सरकार ने जरूरी दिशानिर्देश तय कर दिए हैं जिनके अनुसार नवी मुंबई और पनवेल महानगर पालिका इनके अनुपालन में जुट गयी हैं.
बता दें कि नवी मुंबई से बाहर मुलुक या गांव जाने वाले मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के लिए शहर के ऐरोली टोलनाका, महापे उड़ान पुल, दिघा की मुकुंद कंपनी चौक, सीबीडी उड़ान पुल, वाशी टोल नाका और उरण फाटा समेत कुल 6 चेकपोस्ट तैयार हो रहे हैं. यहां पुलिस के साथ ही मनपा के अधिकारी सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे एवं रात 9 बजे से सुबह साढे 7 बजे तक 3 शिफ्टों में तैनात रहेंगे. मनपा उपायुक्त दादासाहब चाबुकस्वार एवं सहायक आयुक्त चंद्रकांत तायडे को इस कार्य के लिए कर्मियों की नियुक्ति एवं निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. नोडल अधिकारी के तौर पर जिलाधिकारी स्थितियों पर ध्यान रखेंगे.