मुंबई : केपजेमिनी देगी 7.90 करोड़ की मदद
मुंबई : कोविड-19 के खिलाफ छिड़ी जंग में कंपनियां भी अपना अहम योगदान दे रही हैं. आईटी उद्योग की प्रमुख कंपनी केपजेमिनी कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा उपकरण देने के साथ गरीब परिवारों को तैयार भोजन और राशन किट प्रदान कर रही है. कोविड-19 से समाज को राहत देने के लिए अपने योगदान के हिस्से के तौर पर केपजेमिनी ने 7.90 करोड़ रुपए एकत्र किए हैं. इसमें कर्मचारियों ने करीब 60 लाख रुपए का योगदान देते हुए रचनात्मक तरीके से टेक्नोलॉजी की विशेषज्ञता का लाभ उठाया है.
केपजेमिनी ने सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा के उपकरण जैसे पीपीई किट, एन-95 मास्क, 3 प्लाई मास्क, फेस शील्ड, नॉन कॉन्टैक्ट आईआर थर्मामीटर और ग्लव्स, गॉगल्स जैसी वस्तुएं दी हैं. इसके अलावा एक अप्रैल से अक्षय पात्र फांउडेशन के सहयोग से केपजेमिनी मुंबई, पुणे सहित 7 शहरों में 1 हजार लोगों को रोजाना दो वक्त का भोजन दे रही है. अब तक कंपनी ने भारत में 15 जगहों पर अपने दूसरे मौजूदा साझीदारों के साथ मिलकर 6 लाख 14 हजार लोगों को भोजन पहुंचाया है और 84,519 लोगों को राशन किट दी है. केपजेमिनी आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर कोविड-19 का टेस्ट करने के लिए सस्ती, फील्ड में तैनात करने योग्य रैपिड टेस्ट किट विकसित कर रहा है, जिससे टेस्ट के नतीजे 10 मिनट में अपेक्षाकृत कम कीमत पर उपलब्ध होंगे.