मुंबई : EPFO ने निपटाए 12.91 लाख क्लेम
मुंबई : कोरोना महामारी के संकट में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) स्कीम से निकासी के लिए किए गए विशेष प्रावधान के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अब तक 12.91 लाख निकासी के दावों का निपटान किया है. जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोविड-19 से संबंधित आए 7.40 लाख क्लेम भी शामिल हैं. सभी दावों का निपटान तेजी से किया जा रहा है.
ईपीएफओ के यहां जारी बयान के मुताबिक, इस निकासी के तहत संगठन ने देश भर में 4684.52 करोड़ रुपए वितरित कर दिए हैं. जिसमें से कोविड-19 के दावों का निपटान करते हुए 2367.65 करोड़ रुपए अंशधारकों को दिए गए हैं. किए हैं. लॉकडाउन के दौरान ईपीएफओ अंशधारकों को इससे काफी राहत मिली है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 28 मार्च को ईपीएफ स्कीम में पैरा 68 एल (3) जोड़ कर अंशधारकों को निकासी की सुविधा प्रदान की थी. इस प्रावधान के तहत तीन महीने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते के बराबर या ईपीएफ खाते में सदस्य के खाते में पड़ी राशि के 75% के बराबर, जो भी कम हो, अग्रिम निकासी की सुविधा दी जा रही है. अंशधारक को यह राशि लौटाने की जरूरत नहीं होगी.