Latest News

मुंबई : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर में लगाए गए लाॅकडाउन के बीच माहिम में फायरिंग से सनसनी फैल गयी. एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने व्यक्ति के खिड़की पर कांच की बाॅटल फेंकी. जब उससे पूछा, तो उसने उसके उसके ऊपर फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में वह बाल-बाल बचा. माहिम पुलिस ने गोलीबारी करने के मामले में रिजवान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में पुरानी रंजिश में गोलीबारी करने की बात सामने आयी है.

माहिम (प.) के कैडल रोड स्थित अकबर मंजिल में 36 वर्षीय आसिफ रशीद मेहता रहते हैं. वह बुधवार की रात 8.30 बजे अपने घर के बालकनी के पास बैठे थे. इस दौरान उनके खिडकी पर कांच की बाॅटल आ कर लगी. उनके घर के सामने वाली इमारत जैतून अपार्टमेंट से बोतल फेंकी गयी थी. जब आसिफ बोतल फेंकने वाले व्यक्ति से इस विषय में पूछने गए, तो उसने पिस्तौल निकाली और आसिफ के ऊपर फायरिंग कर दिया. उसने आसिफ पर दो राउंड गोली चलायी. आसिफ इस गोलीबारी में बाल-बाल बचे. 

उन्होंने इसकी शिकायत माहिम पुलिस स्टेशन में की. पुलिस ने जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर रिजवान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो लोग फरार हैं. पुलिस आसिफ की हत्या करने की साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है. रिजवान के खिलाफ कई आपराधिक मामला दर्ज होने की बात भी सामने आयी है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement