मुंबई : मजदूरों को गांव जाने की मिले सहूलियत
मुंबई : पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह ने उत्तर भारतीय समेत अन्य राज्यों के मजदूरों के मुद्दे को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की . उन्होंने राज्यपाल से कहा कि लॉकडाउन में छूट मिलते ही जो मजदूर अपने गांव वापस लौटना चाहते हैं उन मजदूरों के गांव लौटने की व्यवस्था की जानी चाहिए.
इसके अलावा कृपाशंकर सिंह ने राज्यपाल को सुझाव दिया है कि संकट की इस घड़ी में शिर्डी के अलावा सिद्धि विनायक ट्रस्ट के पास पड़े पैसों से मदद ली जा सकती है. कृपाशंकर सिंह ने बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स मैदान के अलावा अन्य जगहों पर मजदूरों के लिए रिलीफ कैंप बनाए जाने का सुझाव दिया है, ताकि उनके रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था हो सके. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके द्वारा लिखे गए पत्र से भी राज्यपाल को अवगत कराया. राज्यपाल कोश्यारी ने आश्वासन दिया है कि वे इन सुझावों पर आवश्यक कदम उठाएंगे.