भिवंडी : लाकडाउन 2 का पालन सख्ती से : पुलिस उपायुक्त
भिवंडी : भिवंडी शहर के आसपास शहरों में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण कर तांडव मचा रहा हैं. मुंबई, कल्याण, ठाणे, नवीं मुंबई, उल्हासनगर, वसई – विरार आदि शहरों को वैश्विक महामारी ने अपने चपेट में ले रखा है. सैकड़ों लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 2 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. लॉकडाउन होने से भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे कड़क रूप अख्तियार करते हुए शहर के नागरिकों के बचाव के लिए कड़े एहतियाती कदम उठाए हैं. बेवजह घर से निकलने वालों से उठक बैठक कराने सहित फौजदारी गुनाह दाखिल करने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया हैं. लाक डाउन पार्ट -2 के दूसरे दिन शहर स्थित मुख्य चौराहों सहित गली, नुक्कड़ आदि में बेवजह बाइक लेकर अथवा पैदल चलनेे वाले लोग जमकर उठक बैठक करते हुए दिखाई दिये. लाकडाउन उल्लंघन हेतु नारपोली पुलिस ने दर्जनों लोगों के खिलाफ फौजदारी का मामला भी दर्ज किया है.
वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाक डाउन की मुद्दत 3 मई तक बढ़ा दी है. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या आसपास शहरों में बढ़ी हैं. भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने बताया कि शहर के मुख्य रास्तों कुल 16 जगहों पर नाकाबंदी कर रखी हुई है. पुलिसकर्मी नाकाबंदी से गुजरने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं.
शहर स्थित शिवाजी चौक, वंजारपट्टी नाका, भिवंडी एसटी डिपो, कल्याण नाका, साई बाबा मंदिर, धामणकर नाका, रतन सिनेमा, अंजुर फाटा, वराल देवी चौक, भादवाड़ नाका, दरगाह रोड, भंडारी कंपाउंड, कामतघर, ताडाली आदि जगहों पर बगैर कारण घूमने वाले से जमकर उठक बैठक करवाया गया. भिवंडी पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे ने लॉक डाउन के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई सहित आपराधिक मामला दर्ज किए जाने के संकेत दिए हैं. पुलिस उपायुक्त शिंदे ने शहर के नागरिकों से बेवजह घर से न निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग पालन, हाथों की सफाई, मुंह पर मास्क लगाकर ही अत्यावश्यक सेवा हेतु आवश्यक होने पर ही घरों से निकलने की अपील की है.