नईमुंबई : बूम स्प्रेयर से कीटनाशक का छिड़काव
नईमुंबई : मनपा के क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम करने के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कीटनाशक छिड़काव करने के लिए एक अत्याधुनिक बूम स्प्रेयर वाहन उपलब्ध कराई गई है. जिसके द्वारा कोरोना के हॉटस्पॉट व मनपा क्षेत्र के अन्य इलाकों में कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है. गौरतलब है कि नवी मुंबई महानगर पालिका द्वारा जहां हर दिन अपने क्षेत्र में साफ-सफाई कराई जा रही है, वहीं अत्याधुनिक जेटिंग मशीन के द्वारा कीटनाशक का छिड़काव कराया जाता है. जिन क्षेत्रों में जेटिंग मशीन व बूम स्प्रेयर वाहन का जाना संभव नहीं है. वहां पर पीठ के पीछे बांधी जाने वाली छोटी मशीन के द्वारा कीटनाशक का छिड़काव का काम मनपा कर रही है.
राज्य सरकार से मिली अत्याधुनिक बूम स्प्रेयर वाहन में 600 लीटर कीटनाशक रखने की क्षमता है. इस वाहन के द्वारा दोनों तरफ 23 फुट की दूरी तक कीटनाशक का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है. इस वाहन में लगी मशीन, बूम व उसके द्वारा किए जाने वाले कीटनाशक के छिड़काव की प्रक्रिया को मनपा आयुक्त अण्णासाहेब मिसाल ने सीबीडी स्थित मनपा मुख्यालय के परिसर में परीक्षण के तौर पर देखा. इसके के बाद इसे मनपा के क्षेत्रों में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए भेजा है.