मुंबई : तीन वार्डों में सब्जी की दुकानें बंद
मुंबई : सब्जी की दुकानों पर जमा हो रही भीड़ और वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण बीएमसी 4 वार्डों में सब्जी की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है. बीएमसी का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. बीएमसी के एल वार्ड, डी वार्ड और जी उत्तर और दक्षिण में सभी सब्जी और फल की दुकानें बंद रहेंगी.
बीएमसी सहायक आयुक्त ने एल वार्ड के अंतर्गत आने वाले कुर्ला, साकीनाका, नेहरू नगर, पवई, चूनाभट्टी, वीबी नगर, घाटकोपर पुलिस स्टेशन को दुकानें बंद कराने के लिए कहा है. इसी तरह डी वार्ड के अंर्तगत आने वाले गांवदेवी, डीबी मार्ग, बी पी रोड़, नागपाडा, ताड़देव, मलबार हिल में भी दुकानें बंद रहेंगी. जी दक्षिण विभाग वर्ली, प्रभादेवी में दुकानें पहले ही बंद करा दी गई थीं. अब जी उत्तर विभाग के तहत आने वाले माहिम फाटक, धारावी मेन रोड, धारावी क्रास रोड, माटुंगा लेबर कैंप, संत रोहिदास मार्ग, टीएच कटारिया मार्ग, एकेजी नगर की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी. बीएमसी ने कहा है कि सब्जी की दुकानों के अलावा ,सब्जी मार्केट, फेरीवाले, और टेंपो में सब्जी बेचने पर भी रोक रहेगी.