मुंबई : तीसरे दिन भी कोरोना के 100 से अधिक मामले
मुंबई : मुंबई में तीसरा दिन ऐसा है जब 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. मुंबई में बुधवार को भी 106 कोरोना संक्रमित मिलने से मरीजों की संख्या बढ़कर 714 हो गई है. 5 लोगों की मौत के बाद मुंबई में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 45 हो गया है. कोरोना का प्रसार मुंबई की झोपड़पट्टियों में भी शुरु हो गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए कि कोरोना तीसरे चरण में पहुंच गया है, जबकि स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि राज्य में कोरोना अभी नियंत्रण में है और तीसरे चरण में अभी नहीं पहुंचा है.
सांताक्रूज स्थित गोलीबार में बुधवार को कोरोना के 6 पाँजिटिव मरीज मिले हैं. यह झोपड़पट्टी इलाका है. यहां के लोगों को 50 बंगलों के पास क्वारंटाइन किया गया है. पुलिस ने गोलीबार सर्कल के पास के इलाके को सील कर दिया है. पवई के चैतन्य नगर में मरकज से आए एक जमाती को पाँजिटिव पाया गया था. वहां रहने वाले एक किराएदार को भी पाँजिटिव पाए जाने के बाद पूरे चैतन्य नगर को सील कर दिया गया है.
कोरोना के चपेट में धारावी के कई इलाके आ गए हैं. धारावी में कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है. धारावी के मुस्लिम नगर में रहने वाली केईएम में कार्यरत 50 साल की महिला सफाईकर्मी कोरोना पाँजिटिव मिली है. डॉ बालिंग नगर में 4 मरीज मिले हैं ,जिसमें 3 की मौत हो चुकी है. वैभव अपार्टमेंट में 1, मुकुंद नगर 2, मदीना नगर 1, सोशल नगर 1 और धारावी क्रास रोड जनता सोसायटी में 2 मरीज पाए गए हैं.
कुर्ला पूर्व के जागृति नगर में भी एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के कारण पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.कुर्ला के ही आदर्श नगर में एक मरीज मिलने से इमारत की एक विंग को सील किया गया है. चेंबूर के पीएल लोखंडे मार्ग की झोपड़पट्टी में भी कोरोना फैल रहा है. वहां अब तक 8 मरीज मिले हैं. यहां के 42 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और 12 स्थानों को सील किया गया है.
चूना भट्टी इलाके में रहने वाले व्यापारी जिनका नवीमुंबई के एपीएमसी मसाला मार्केट में व्यवसाय है कोरोना पाँजिटिव पाया गया है. पूरे राज्य में बुधवार को कोरोना के 117 मरीज पाए गए हैं. राज्य में मरीजों की संख्या 1135 हो गई है. 8 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है. 117 लोगों कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
मुंबई महानगरपालिका आयुक्त प्रवीण परदेशी ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया. उन्होंने सर्कुलर जारी कर कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत गिरफ्तार भी किया जाएगा. सर्कुलर में कहा गया है कि सभी लोग जो किसी काम के लिए सार्वजनिक स्थानों जैसे कि सड़कों, अस्पतालों, कार्यालयों, बाजारों आदि के लिए बाहर आ रहे हैं, उन्हें मास्क या कपड़े का मास्क पहनना होगा.
वर्ली में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं इसलिए यहां जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वनरुपी क्लीनिक के माध्यम से 5144 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. 12 लोग कोरोना संदिग्ध पाए गए. जांच की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. बीएमसी की तरफ से बताया गया कि मुंबई में 13 अस्पतालों कोरोना जांच लैब बनाया गया है. 5 लैब बीएमसी के अस्पतालों में और 8 लैब निजी अस्पतालों में चल रहीं हैं. जांच में तेजी लाने से मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है.