ठाणे : मनपा मुख्यालय में सैनिटाइजिंग मशीन
ठाणे : ठाणे शहर में कोरोना कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए अस्पताल और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नागरिकों व कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से ठाणे महानगरपालिका की ओर से बोरोप्लास्ट नामक कंपनी की मशीन के जरिए पूरे शरीर का सैनिटाइजर का छिड़काव किया जायेगा. इस मशीन को प्रायोगिक तौर पर पहले मनपा मुख्यालय में रखा गया है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बोरोप्लास्ट कंपनी ने तैयार किया है.
मनपा मुख्यालय में आने-जाने वाले अधिकारी-कर्मचारी और नागरिकों को इस वायरस से बचाव को देखते हुए यह मशीन लगाई गई है. इस अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्ज मशीन में 500 लीटर की टंकी में पॉलिमेरिक बेक्यूनाइड हाइड्रोक्लोराइड 0.5 प्रतिशत कीटनाशक दवा का उपयोग किया जाएगा. इस मशीन के माध्यम से मनपा कार्यालय में अंदर जाने से पहले ही इसमें लगे हुए सेंसर के माध्यम से पूरे शरीर का सेनेटाइजर स्प्रे 10 सेकंड में होगा.