Latest News

भिवंडी : भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉक डाउन के तहत 1 अप्रैल से मुंबई-नासिक महामार्ग के सभी उड़ान पुल सहित भिवंडी शहर के सभी उड़ानपुल को 14 अप्रैल तक आवागमन हेतु पूर्णतया बंद कर दिया गया है.

पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर में वाहनों की अनावश्यक आवाजाही रोकने व उनके जांच पड़ताल के लिए पुलिस प्रशासन ने ज्यादातर नीचे ही नाकाबंदी प्वाइंट बना रखा है, जिसके कारण लोग पुलिस को चकमा देते हुए नीचे की सड़क का इस्तेमाल न करते हुए पुलिस की नजर में आए बिना बेरोकटोक फ्लाईओवर के ऊपर से आवाजाही कर रहे थे. उक्त मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए फ्लाईओवर को बैरिकेडिंग कर पूर्णतया बंद कर दिया गया है.

पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे के अनुसार, 1 अप्रैल से पुलिस प्रशासन ने शहर के सभी पेट्रोल पंप को सख्त निर्देश दिया है कि लॉक डाउन के दौरान सरकारी वाहनों, अस्पताल के वाहनों और अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहनों जिनके पास पुलिस का पास है, केवल उन्हीं वाहनों को ही पेट्रोल, डीजल दिया जाना चाहिए व खुदरा तरीके से बोतल आदि में कदापि न दिया जाय अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement