कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मुंबई के धारावी में मौत
मुंबई : मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। धारावी में पाए जाने वाला यह कोरोना का पहला मरीज था।56 वर्षीय व्यक्ति पर सायन अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार को इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई थी। जिसके बाद एहतियात के तौर पर, इस व्यक्ति के परिवार के 8 से 10 सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही यह मरीज जिस बिल्डिंग में रहता था उस बिल्डिंग को भी सील कर दिया है। इस मौत के बाद मुंबई में कोरोना से मौत होने वाले लोगों की संख्या १३ पर पहुंची है। एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में भी कोरोना वायरस ने प्रवेश किया है। यहां लगभग 15 लोग रहते है। वह सभी मजदुर और छोटे व्यापारी है। इसलिए धारावी में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बड़ा खतरा बन सकता है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 335 पर पहुंची है। इनमे से 41 लोगों छुट्टी दी गई है और अब तक 17 लोगों की मौत हुई।